भोपाल। निवृत्तमान आयुक्त डॉ. सुदाम खांडे ने चार्ज सौंपा और नवायुक्त आयुक्त को विभागीय गतिविधियों और कार्य-प्रणाली की जानकारी दी। आयुक्त श्री सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। मुझे काम चाहिए और सार्वजनिक रूप से कार्यलय समय पर आवे अगर कोई कर्मचारी द्वारा कार्य विवादित हुआ तो कार्यवाही करुंगा यह जुम्मेदारी सभी की रहेगी संचालक आशुतोष प्रताप सिंह, अपर संचालक सुरेश गुप्ता, डॉ. एच.एल. चौधरी सहित संचालनालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।





Users Today : 2
Users Yesterday : 17