थाना नूराबाद पुलिस व्दारा शराव माफियाओ के विरुद्ध लागातार कार्यवाही के दोरान अवैध 31 पेटी देशी मशाला शराब कुल कीमती 1,02,000 / – रुपये की आरोपी के घर से जप्त
मुरैना / श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिंह नरवरिया के दिशा निर्देशन एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय वामौर श्रीमती दीपाली चंदौरिया के मार्गदर्शन अवैध शराब एंव अन्य मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ।

अभियान के दौरान दिनांक 20.06.22 को थाना नूराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गणेश बाजार नूराबाद में आरोपी के मकान की तलाशी लेने पर आरोपी के घर में रखी अवैध देशी मशाला शराब की 31 पेटी कुल 279 वल्क लीटर कीमती 1,02,000 रुपये की मिली जिसे जप्त किया गया उक्त 34 ( 2 ) आवकारी एक्ट के तहत पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया से पूछताछ जारी है । थाना नूराबाद पुलिस द्वारा पूर्व मे काफी मात्रा मे शराब जप्त की गई है ।
सराहनीय भूमिका : सउनि . मुन्ना उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नूराबाद निरीक्षक शैलेन्द्र गोविल , लाल गौर , कार्य . प्र . आरक्षक 52 उत्तम , कार्य.प्र.आरक्षक 650 गीता पाठक , आरक्षक 809 सुरेन्द्र सिंह , आरक्षक 907 रणधीर सिंह , आरक्षक 1111 अवकाश , आरक्षक 772 अशोक व आरक्षक 1089 , राहुल , आरक्षक 1072 सोनू सिंहव आरक्षक 1144 शक्ति सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।





Users Today : 13
Users Yesterday : 12