Lucknow Crime : राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज घटना निकल कर सामने आ रही है BBD कॉलेज की छात्रा निष्ठां त्रिपाठी 23 साल की देर रात गोली लगने से मौत हो गयी । BBD कॉलेज में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद अपने दोस्त आदित्य पाठक के कहने पर दयाल रेसिडेंसी गयी थी । चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में बुधवार आधी रात दारू पार्टी हुई। इसी दौरान संदिग्ध हालात में गोली चली। गोली निष्ठा को लगी, गंभीर हालत में निष्ठा को उसके दोस्त लोहिया अस्पताल ले गए।
डॉक्टर ने निष्ठा को मृत घोषित कर दिया। साढ़े तीन बजे हॉस्पिटल स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर हरदोई से पहुंचे पिता ने चिनहट थाने में दोस्त आदित्य पाठक पर हत्या का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक, लोहिया में छात्रा और उसके परिवार के बारे में लिखा-पढ़ी कराकर दोस्त भाग लिए। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं।

छात्रा के दोस्त आदित्य पाठक समेत अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी।
छात्रा के पिता संतोष तिवारी का कहना है कि उनकी बेटी को धोखे से गोली नहीं लगी, उसकी हत्या हुई है। पढ़ने वाले बच्चों के पास पिस्टल कैसे पहुंची। इससे साफ है कि वह क्रिमिनल माइंडेड है, जिन्होंने मेरी बेटी को किसी गलत इरादे से मार डाला। पुलिस को इसकी गहनता से जांच करनी चाहिए।






Users Today : 11
Users Yesterday : 21