आर्थिक संबल देने के साथ सरकार ने महिलाओं का मान-सम्मान भी बढ़ाया है – श्री कुशवाह
ग्वालियर 29 सितम्बर 2023/ प्रदेश सरकार ने नारी शक्ति को आर्थिक संबल प्रदान करने के साथ-साथ उनका मान-सम्मान भी बढ़ाया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा महिलाओं के हित में शुरू की गईं क्रांतिकारी योजनायें देश भर के लिये मिसाल बन गईं हैं। इस आशय के विचार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने व्यक्त किए। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह शुक्रवार को यहाँ गाँधी रोड़ स्थित अपने स्थानीय कार्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की जरूरतमंद महिलाओं को विधायक निधि से आर्थिक सहायता वितरित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 130 बहनों को अपनी विधायक निधि से लगभग सवा पाँच लाख रूपए की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी व लाड़ली बहना योजना प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रही हैं। सरकार ने इन योजनाओं के माध्यम से किसी भी बहन को लाचार नहीं रहने दिया है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार ने महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया है। साथ ही स्व-सहायता समूहों के माध्यम से सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है।





Users Today : 28
Users Yesterday : 82