Table of Contents
TogglePM मोदी, योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेता करेंगे प्रचार: रमन सिंह, बृजमोहन का भी नाम
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्व्रारा निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे पी नड्डा, योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय नेताओं के अलावा छत्तीसगढ़ के नेताओं के भी नाम भी शामिल किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के नेताओं में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, रमन सिंह, सरोज पांडे, पवन साय, नारायण चंदेल, संतोष पांडे, गुहाराम अजगले, गुरु बाल दास साहब, बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी और चंदूलाल साहू जैसे नेताओं के नाम भी शामिल है। यह सभी नाम पहले चरण की कैंपेनिंग के लिए हैं।
पहले फेज में 7 नवंबर को इन 20 सीटों पर वोटिंग
छत्तीसगढ़ में बीजेपी भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाकर लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश में है। पार्टी के चुनावी मंचों पर स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ के कोयला, रेत और शराब घोटाले की चर्चा करेंगे। शराबबंदी बड़ा मुद्दा होगा। कर्मचारियों का नियमितीकरण, प्रदेश में बेरोजगारों का मसला भी स्टार प्रचारकों की जुबान पर होगा। गौठान और किसानों के मामले में भी कांग्रेस को घेरने की तैयारी है।