राजस्थान : चूरू के सरदारशहर इलाके में हुए सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए
चूरू। चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में शुक्रवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। हादसे के शिकार हुए लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को श्रीडूंगरगढ के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घायलों का बीकानेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।
पुलिस के अनुसार हादसा सरदारशहर और श्रीडूंगरगढ़ के बॉर्डर के गांव आसासर पास हुआ। वहां एक कार में 12 लोग सवार होकर श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर इलाके के बंधनाऊ गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कार में आठ बच्चों समेत चार बड़े लोग सवार थे। शुक्रवार देर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जबर्दस्त तरीके से टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चों समेत कार चालक गोपीराम की मौके पर ही मौत हो गई।





Users Today : 12
Users Yesterday : 12