फेसबुक फ्रेंड ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप : मुरैना के पूर्व विधायक का भतीजा शामिल,दो गिरफ्तार
ग्वालियर। बैंक से काम खत्म कर घर लौट रही एक किशोरी को फेसबुक फ्रेंड स्कॉर्पियो से अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया और साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात अंजाम दे डाला। किशोरी के द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा और उसे जब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हुई। घटना का शिकार पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
पुरा मामला क्या है
ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के स्टोन पार्क के पास रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने थाने पहुंचकर शिकायत की है कि एक साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर मुरैना में रहने वाले रामू कुशवाहा से हुई थी और कुछ दिनों बाद ही उनके बीच मोबाइल पर काफी लंबी-लंबी चैटिंग व अन्य वार्तालाप होने लगा था। 5 दिन पहले 21 नवंबर बुधवार को शाम 5.30 बजे वह किसी काम के लिए बैंक आई हुई थी और बैंक का काम खत्म कर घर वापस जा रही थी कि तभी रामू का कॉल उसके मोबाइल पर आया और उससे पूछा कि वह अभी कहां पर है तो उसने बता दिया कि वह मोतीझील पर है।
इस पर उसने उसे रूकने की बोला तो वह रूककर उसका इंतजार करने लगी। तभी रामू सफेद स्कॉर्पियो से आया और उसे स्कॉर्पियो में बिठा लिया। कार में रामू के साथ ही ड्राइवर व पूर्व विधायक अजब सिंह का भतीजा सरविन्द व छोटे खान पहले से ही बैठे हुए थे। इसके बाद वह उसे मोतीझील पर ही एकांत स्थान पर ले गए। और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद किसी तरह किशोरी थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी रामू और सरविन्द कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छोटे खान अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार उसके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।