दिनांक 1 नवंबर 21 को थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर एवं थाना पिछोर से एसआई जूली तोमर एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक हीरा मौर्य, आरक्षक रूपेंद्र व नगर रक्षा समिति सदस्य रचना ने कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर में जाकर छात्राओं को पुलिस के संबंध में जानकारी दी ।एस आई जूली तोमर ने छात्राओं को पोक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी दी व एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के पद व पुलिस के कार्य की जानकारी देते हुए छात्राओं को असामाजिक तत्वों से सतर्क व सावधान रहने के साथ ही यातायात के नियम की जानकारी दी ।विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र पटेरिया विद्यालय व स्टाफ उपस्थित रहा । छात्राओं ने पुलिस के संबंध में कई प्रश्न पूछ कर जिज्ञासा शांत की । विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन अपराध, अपराधियों व दुर्घटना के नियंत्रण करने में भी उपयोगी है।