Translate Your Language :

ग्वालियर में रात का पारा 9 डिग्री पर आया, आगे और गिरेगा तापमान

ग्वालियर में उत्तरी हवा ने दिन में भी बढ़ाई ठंड पारा 9 डिग्री पर आया
Facebook
Twitter
WhatsApp

उत्तरी हवा ने दिन में भी बढ़ाई ठंड पारा 9 डिग्री पर आया: आगे और गिरेगा तापमान

Join WhatsApp Channel

WhatsApp Logo PNG Images Free DOWNLOAD | By Freepnglogos.com

ग्वालियर । ग्वालियर में हवा चलने से रात का पारा 9 डिग्री सेल्सियस रहा है जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा रहा है। उत्तरी हवा के आने से रात के समय ठंडक ज्यादा घुलने लगी है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात्रि में प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे ही रहा।एक दिन पहले ग्वालियर-​दतिया सहित प्रदेश के 13 शहरों में 10 डिग्री के नीचे रहा पारा उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद चली उत्तरी हवा ने ग्वालियर-चंबल अंचल के शहरों में ठंड बढ़ा दी है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में कोई भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। ऐसी स्थिति में मौसम में इसी तरह का उतार-चढ़ाव दिखाई देगा। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री से 0.1 डिग्री कम होकर रविवार सुबह 9 डिग्री सेल्सियस पर ठहर गया। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। जिस कारण दिन में भी ठंडक अपना अहसास करा रही है।

पांच दिन से 9 डिग्री के आसपास है पारा

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
13 दिसंबर 9.4 डिग्री सेल्सियस 26.6 डिग्री सेल्सियस
14 दिसंबर 9.3 डिग्री सेल्सियस 27.4 डिग्री सेल्सियस
15 दिसंबर 8.6 डिग्री सेल्सियस 26.8 डिग्री सेल्सियस
16 दिसंबर 9.1 डिग्री सेल्सियस 25.3 डिग्री सेल्सियस
17 दिसंबर 9.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज होगा

सर्दी बढ़ने पर ये बरतें सावधानी
अधिक ठंड में सुबह टहलने न जाएं।
घी, तेल व अचार का सेवन कम से कम करें।
ताजा बना हुआ भोजन करें।
नियमित रूप से जांच कराएं।
दांत, छाती, पेट दर्द न करें नजरअंदाज।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Opinion Poll

What is the capital city of France?

टॉप स्टोरी

Our Latest Video

Live Cricket

Gold & Silver Price

Panchang Updates

error: Content is protected !!