पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए थाना अमोला द्वारा 7 पेटी देसी शराब कीमत ₹28000 के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
आज दिनांक 12,13.11.21 की रात्रि को थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अमित चतुर्वेदी मय फोर्स के साथ ग्राम साजोर के पास हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे तभी थाना प्रभारी को एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर कुछ पेटियां ले जाते हुए दिखा, जिसे रोककर पूछताछ की गई पूछताछ के द्वारा उक्त व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब ना देने पर ,संदेह होने पर तलाशी ली तो पेटियों मैं देसी शराब पाई गई जिसके आरोपी पर कोई वैध कागज नहीं थे जिस पर से पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात पेटियां देसी शराब कीमत लगभग ₹28000 एवं एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी एएसआई विवेक भट्ट ,आरक्षक संदीप राठौर, संजीव ,नितेंद्र ,सुनील धाकड़, शिवम यादव एवं देवेंद्र सेन की सराहनीय भूमिका रही।