ओल्ड हाईकोर्ट एवं राजीव प्लाजा स्थित पजल पार्किंग को संधारित कर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के समक्ष किया गया प्रारंभ

Spread the love

ग्वालियर दिनांक 12 नवंबर 2021- इंदरगंज एवं नदी गेट क्षेत्र में सुगम यातायात एवं व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए निगम द्वारा ओल्ड हाई कोर्ट एवं राजीव प्लाजा पर बनाई गई पजल पार्किंग को निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल के विशेष आग्रह पर संबंधित कंपनी द्वारा संधरित कर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल की उपस्थित में पुनः प्रारंभ कराया गया तथा आगामी दो महीने तक कंपनी द्वारा दोनों पार्किंग का संधारण एवं संचालन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि लॉकडाउन के समय लंबे समय तक बंद रहने के कारण दोनों पार्किंग में वाहन उपर के फलोर पर नहीं जा पा रहे थे तथा संबंधित कंपनी का संचालन एवं संधारण के ठेके की अवधि पूर्ण हो चुकी थी। जिसको लेकर निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल के विशेष अनुरोध पर कंपनी द्वारा पुनः अपने इंजीनियर भेजकर दोनों पार्किंग का संधारण कर आज से पुनः प्रारंभ कराई गई। ओल्ड हाईकोर्ट वाली पार्किंग में 34 चार पहिया वाहन एवं राजीव प्लाजा वाली पार्किंग में 36 चार पहिया वाहन एवं 40 दो पहिया वाहन खडे होने की क्षमता है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर क्षेत्र के व्यवसाई योग एवं दुकानदारों से आग्रह किया कि क्षेत्र में सुगम यातायात एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए सभी दुकानदार अपने वाहन पजल पार्किंग में ही रखें और अपने ग्राहकों को भी पार्किंग में ही वाहन रखने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता, नोडल अधिकारी श्री अरविंद चतुर्वेदी ,नोडल अधिकारी राजस्व श्री लोकेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!