Table of Contents
ToggleNoida Greater Noida Expressway जेवर में शुरू होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली व नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी के लिए एक नया एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। नया एक्सप्रेस-वे पुराने के समानांतर ही बनाया जाएगा। यह नया एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड भी हो सकती है।
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी यातायात के भार को कम करने के लिए ही यहां एक नया एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। नया एक्सप्रेस-वे पुराने के समानांतर ही बनाया जाएगा। आने वाले समय में जेवर में शुरू होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली व नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी दी जानी है। इसके लिए सोमवार को स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुश्ता रोड पर प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के क्रॉस सेक्सनल डिटेल, लोंगिट्यूडनल डिटेल और ऑब्लिगेटरी प्वाइंट पर विचार किया गया। साथ ही इनकी मार्किंग भी की गई। एक्सप्रेस वे के डिजाइन, लंबाई और चौड़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
नोएडा प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने एनएचएआइ, सिचाई विभाग, राइट्स को इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिया। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में एनएचएआइ ने नोएडा, ग्रेनो, यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ बैठक की थी। इस बैठक में एनएचएआइ के अध्यक्ष संतोष यादव भी मौजूद थे।
एक्सप्रेस वे पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने विकल्प तलाशने की तैयारी शुरू की थी। मार्च में विकल्प तलाश कर रिपोर्ट देने के लिए एजेंसी चयन को टेंडर भी जारी हुआ था, लेकिन फिर यह कवायद रुक गई थी। शुक्रवार को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे के विकल्प के तौर पर एक और रास्ता बनाने के लिए गठित समिति ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। यह नया विकल्प यमुना पुश्ता के समानांतर बनाया जाएगा। यह नया एक्सप्रेस-वे या एलिवेटेड रोड भी हो सकती है।
PM MODI अयोध्या पहुंचे, रोड शो शुरू: एयरपोर्ट-स्टेशन का उद्घाटन करेंगे
अब जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कारण, प्राधिकरण जल्द ही इस पर काम शुरू कर सकता है। यह एक्सप्रेस-वे नोएडा के सेक्टर 128,135,150,151,168 के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा के कुछ क्षेत्रों को जाने वाले वाहन चालकों को एक अतिरिक्त कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। उपयोगिता को बढ़ाने के लिए नोएडा प्राधिकरण को सेक्टर-150 से दायीं ओर हरियाणा के फरीदाबाद को जोड़ना होगा।
इसके लिए यमुना में ऊपर पुल बनाकर जोड़ा जा सकेगा। इससे नया एक्सप्रेस-वे की उपयोगिता बढ़ा जाएगी। उधर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे के दूसरी ओर एडवंट अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जो फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) को सेक्टर-135 के पास जुड़ने के लिए तैयार है। आने वाले समय में फेस टू से शाहदरा गांव तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना प्रस्तावित है। यह एफएनजी का हिस्सा है।