ग्वालियर – शहर में संक्रामक एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम एवं कीट-मच्छरों से बचाव के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लार्वा का सर्वे भी किया जा रहा है तथा जहां भी लार्वा मिला तत्काल जुर्माने की कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है जिसे देखते हुए निगम द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल के निर्देश पर विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
शहर के विभिन्न स्थानों पर गोवर्धन कॉलोनी, आदर्श नगर, किरार कॉलोनी, कुशवाहा मोहल्ला ,बाड़ा, अवाडपुरा ,नई सड़क, बीएसएफ कॉलोनी , गेंडे वाली सड़क, बकरा मंडी, गीता कॉलोनी, गोपाल नगर, कंपू,गोविंदपुरी, कालपी ब्रिज कॉलोनी
आदित्यपुरम, आनंद नगर, ढोली बुआ का पुल, खटीक मोहल्ला, लोहागढ़, खाजगी बाजार, गोवर्धन कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, कृष्णा नगर, कैलाश नगर, पंचमुखी नगर, सुभाष नगर, नई सड़क, रामा जी का पूरा आदि क्षेत्रों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया गया।
डेंगू का लार्वा पाये जाने पर वसूला जुर्माना
नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे फोगिंग अभियान के तहत घर-घर जाकर डेंगू लार्वा का सर्वे किया जा रहा है जिसके तहत अगर किसी के घर पर डेंगू लार्वा पाया जाता है तो उस पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। आज वार्ड 18 में दीनदयाल नगर में 1750 का गंदगी का जुर्माना किया गया। वार्ड 38 में ₹400 का लारवा जुर्माना किया गया । वार्ड 37 में 250रुपए का जुर्माना किया गया। वार्ड 23 में एक जगह ढाई सौ और एक जगह ₹300 का जुर्माना गंदगी पर किया गया।