पुलिस ने अपने मुख्बर को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा। ग्राहक जब होटल में पहुंचा तो उसे वहां पर अरुण नाम का आदमी मिला जिसने देह व्यापार के लिए दो हजार रुपये मांगे। ग्राहक ने जैसे ही जेब से पैसे देने के लिये निकाले पुलिस तत्काल मौके पर आ गयी और होटल में छापेमारी शुरू कर दी। जांच में पता चला कि मैनेजर ही लोगों के लिए युवतियां उपलब्ध करवाता था। पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को दबोचा है।
पूर्वी दिल्ली। आनंद विहार इलाके में संचालित रोज स्टे नाम के होटल में पुलिस ने देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को धरदबोचा है।आरोपितों की पहचान होटल मैनेजर विशाल शर्मा, कर्मचारी मुकेश कुमार, दलाल अरुण कुमार और वर्षीय महिला के रूप में हुई है। आनंद विहार थाना पुलिस ने मामले प्राथमिकी दर्ज की है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया : स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि रोज स्टे होटल में देह व्यापार हो रहा है। इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस ने एक ग्राहक को होटल में भेजा। ग्राहक जब होटल में पहुंचा तो उसे वहां पर अरुण मिला, जिसने देह व्यापार के लिए दो हजार रुपये मांगे। ग्राहक से इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल में छापेमारी की। जांच में पता चला कि मैनेजर ही लोगों के लिए युवतियां उपलब्ध करवाता था।
ये भी पढ़ें…