‘Real Estate’ व्यापार के लिए शानदार रहा वर्ष 2023 : ​​​​​​NCR में हर रोज बिके 273 मकान

Spread the love

नोएडा । रियल एस्टेट सेक्टर के लिए साल 2023 सबसे बेहतर साबित हुआ है। 2023 के पहले 9 महीनों की बात करें तो घरों की बिक्री अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर रही है।

ब्याज दरों और रैजिडेंस की कीमत दोनों में बढ़ोतरी के बावजूद पहले 9 महीनों में दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत टॉप 7 शहरों में 3 लाख 49 हजार मकान बिक चुके हैं। ये साल 2022 में दर्ज की गई कुल बिक्री का 96 प्रतिशत है। माना जा रहा है कि इनमें से करीब एक लाख मकान दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बिके।

दिल्ली : नये साल में अगर आप दिल्ली जा रहे है तो पहले ये चौकाने वाला फैसला देखे

ऐसे में हर दिन 273 मकान बिके हैं।

YouTube Thumbnail Downloader

इनमें 84 हजार 400 इकाइयां लग्‍जरी घरों की थीं। जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए से अधिक थी। इनमें 115 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है। सबसे ज्‍यादा बिक्री नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में देखी गई है। विशेषज्ञों की मानें, तो साल 2010 के बाद से यह पहला साल रहा है। 

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!