वाराणसी / IIT-BHU में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी अरेस्ट हो गए हैं। आरोपियों की पहचान बृज एन्क्लेव कॉलोनी सुंदरपुर के कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और बजरडीहा के सक्षम पटेल के रूप में हुई है। इनमें से 2 आरोपी BJP IT सेल से जुड़े हैं। कुणाल पांडेय, BJP IT सेल वाराणसी का महानगर संयोजक, और सक्षम पटेल भी भाजपा आईटी सेल का वाराणसी महानगर से सह संयोजक है।
पुलिस ने शनिवार दिनांक 30 दिसंबर को देर रात चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को बाइक के साथ धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है । आरोपियों ने दिनांक 1 नवंबर की आधी रात करीब 1.30 बजे IIT-BHU में दोस्त के साथ जा रही छात्राके साथ गैंगरेप किया था।
Table of Contents
ToggleYouTube Thumbnail Downloader
इतना ही नहीं, गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाए थे। इस घटना के बाद कई दिन तक कैंपस में स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन भी किया था।
BHU कैंपस में 11 घंटे तक छात्रों ने किया था प्रदर्शन
वारदात के बाद दिनांक 2 नवंबर की सुबह छात्रा ने लंका थाने में शिकायती आवेदन दिया था। जैसे ही छात्रों छात्रा के साथ हुये घटना के बारे में पता चला, करीब 2500 छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने प्रोटेस्ट किया। इसके बाद विरोध की हवा पूरे कैंपस में फैल गई थी। देखते ही देखते भारी संख्या में छात्र विरोध में शामिल हो गए थे। स्टूडेंट्स ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया था। क्लास और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया था। पूरे कैंपस में इंटरनेट सुविधा भी बंद कर दी गई थी।
11 घंटे छात्रों का धरना चला था। इसके बाद पुलिस और IIT-BHU के डायरेक्टर ने छात्रों के साथ बैठक की थी। उन्हें भरोसा दिया था कि 7 दिन में सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी सातों पुश्तें याद रखेंगी। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया था।