Kundan Earrings : सभी मौके पर आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा ये कुंदन इयररिंग्स, मौके और चेहरे के आकार के हिसाब से एक्सेसरीज (Accessories) का चुनाव करें तो यह आपको परफेक्ट लुक दे सकता है। वहीं,अगर आप गलत एक्सेसरीज चुनती हैं तो पूरा लुक खराब हो सकता है।
यह भी पढ़े : Happy New Year : आखिर क्यों मनाया जाता है ? जानिए इसके पीछे की खास वजह
Kundan Earrings (कुन्दन झुमके) :आप साड़ी के साथ बालों का बन बनाकर इस तरह के ईयररिंग्स (Earrings) पहन सकती हैं। यह आपको परफेक्ट लुक देगा। बनारसी सिल्क साड़ी के साथ कुंदन के झुमके भी अच्छे लगते हैं। अगर आप इस तरह की साड़ी पहन रही हैं तो इन ईयररिंग्स को जरूर ट्राई करें।
Kundan Earrings : ऐसा डिज़ाइन बहुत अच्छा लगता है। इसमें मोती के साथ-साथ कुंदन का काम भी है। साथ ही बोहो लुक को पूरा करने के लिए सीपियों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे ईयररिंग्स को आप फ्यूज़न वियर आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
Kundan Earrings : आप अपनी साड़ी के साथ जूड़ा बनाकर इस तरह के ईयररिंग्स पहन सकती हैं। यह आपको परफेक्ट लुक देगा। बनारसी सिल्क साड़ी के साथ कुंदन के झुमके भी अच्छे लगते हैं।