दनकौर । छह दिन पहले गर्भवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने नामजद पति विकास और सास बलवीरी को गिरफ्तार कर लिया है। अलीगढ़ निवासी सतीश ने बेटी पूजा की शादी करीब एक साल पहले दनकौर निवासी विकास से की थी। आरोप है कि दहेज में 50 हजार रुपये और बुलेट नहीं देने पर ससुराल वाले पूजा को प्रताड़ित करते थे।
इससे परेशान होकर पूजा ने बीते 13 जनवरी की रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति विकास और सास बलवीरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खबरें और भी हैं…





Users Today : 138
Users Yesterday : 109