नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 के सेक्टर-104 में जिम करने आए एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम सूरजमान बताया जा रहा है। हमलावरों ने शुक्रवार दोपहर में कार के अंदर जिम ट्रेनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उन्होंने करीब नौ राउंड फायरिंग की है।