विदिशा संवाददाता नदीम खान की रिपोर्ट
विदिशा। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद इकाई लटेरी द्वारा क्षेत्र के आदिवासी समाज के साथ भारी तादाद में एकत्र होकर आदिवासी जनजाति बहुल क्षेत्र ताजपुरा में समाज ओर देश के वीर सपूत जन नायक विरसा मुंडा का जन्म दिन बड़ी धूम धाम से मनाया। जहां प्रदेश के वामसेफ अधिकारी ,,रामचंद्र परमार , पदमारानी शाक्य भोपाल, गजराज सिंह गुना रंधीर सिंह बंशी लाल , नेपाल सिंह, हरि सिंह ,लाखन सिंह आदि जुड़े जिनका स्वागत परिषद अध्यक्ष इंदर सिंह भील एवम् समस्त क्षेत्र वासियों ने किया।
एक भव्य रैली निकाल लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया ,आदिवासियों के हितों के लिए आवाज उठाने के पर
पत्रकारों ओर समाज सेवियों का सम्मान किया गया। वक्ताओं ने सभी सरकारों की दिखावे की नीतियों के विरूद्ध अपनी बात कही ।
पीएम के विरसा मुंडा जन्मदिन मनाने को मात्र दिखावा ओर वोट की राजनीति कहा ओर आदिवासी जनजाति फंड की बरबादी कहा
महिलाओं ओर बच्चियोंके पिछड़े पन पर चिंता जताई।