हिसार। नगर निगम की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया था कि सफाई कर्मचारी दलविंद्र ने 27 अगस्त को निगम कार्यालय में अपनी पत्नी पूनम का मेडिकल बिल जमा करवाया। जांच में पता चला कि यह मेडिकल बिल फर्जी है। इस मामले की जांच को लेकर कमेटी की गठित की गई। कमेटी की जांच रिपोर्ट में इस फर्जी मेडिकल बिल मामले में डाटा एंट्री ऑपरेटर जोनी, स्थापना शाखा (स्वास्थ्य) से सुनील बेलदार, सफाई शाखा से सहायक सफाई निरीक्षक सुरेंद्र व सफाई कर्मचारी दलविंद्र शामिल पाया गया। इन कर्मचारियों ने नगर निगम के साथ धोखाधड़ी, फर्जी कागजात तैयार करवाने व कार्यालय नगर निगम को वित्तीय हानि पहुंचाने का प्रयास और जालसाजी करने का कार्य किया है। किसी भी कर्मचारी का फर्जी मेडिकल क्लेम में शामिल होना एक गंभीर अपराध है।
जांच के दौरान मिले थे 8 और फर्जी बिल :-