Fake Medical Bill Case : मास्टरमाइंड सहित 4 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज

Spread the love

हिसार। नगर निगम की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया था कि सफाई कर्मचारी दलविंद्र ने 27 अगस्त को निगम कार्यालय में अपनी पत्नी पूनम का मेडिकल बिल जमा करवाया। जांच में पता चला कि यह मेडिकल बिल फर्जी है। इस मामले की जांच को लेकर कमेटी की गठित की गई। कमेटी की जांच रिपोर्ट में इस फर्जी मेडिकल बिल मामले में डाटा एंट्री ऑपरेटर जोनी, स्थापना शाखा (स्वास्थ्य) से सुनील बेलदार, सफाई शाखा से सहायक सफाई निरीक्षक सुरेंद्र व सफाई कर्मचारी दलविंद्र शामिल पाया गया। इन कर्मचारियों ने नगर निगम के साथ धोखाधड़ी, फर्जी कागजात तैयार करवाने व कार्यालय नगर निगम को वित्तीय हानि पहुंचाने का प्रयास और जालसाजी करने का कार्य किया है। किसी भी कर्मचारी का फर्जी मेडिकल क्लेम में शामिल होना एक गंभीर अपराध है।

जांच के दौरान मिले थे 8 और फर्जी बिल :-
जांच के दौरान ही 8 फर्जी बिल और मिले, जो पास हो चुके थे। ये फर्जी बिल 6 सफाई कर्मचारियों, एक बेलदार व एक माली के नाम पर थे। हालांकि बेलदार सुनील, सफाई कर्मचारी, रमेश, ईश्वर, वेदप्रकाश, मुरारी व सुभाष ने पास करवाए गए फर्जी मेडिकल बिल की राशि निगम में जमा करवा दी है, जो करीब 12.23 लाख रुपये है। अभी सुनील माली व सफाई कर्मचारी बलवंत ने मेडिकल बिल राशि जमा नहीं करवाई है। इस मामले में स्थापना स्वास्थ्य शाखा में तैनात एक्सपर्ट रोहताश की सेवाएं समाप्त की जा चुकी है। अब निगम प्रशासन इन फर्जी बिलों की भी जांच करवा रहा है। इसे लेकर डीएमसी विरेंद्र सहारण के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!