भोपाल। 17-11-21/ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 संकट के चलते लागू किए गए सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फैसला किया है। कोविड महामारी पर प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति है। अब समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे।
प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में मेलों का आयोजन हो सकेगा। चल समारोह निकल सकेंगे। शादी समारोह जितनी संख्या में लोगों की उपस्थिती में आयोजित करना चाहें कर सकते हैं। नाइट कर्फ़्यू भी आज रात से समाप्त होगा। अंतिम संस्कार में भी जितने लोग शामिल होकर अंतिम दर्शन करना चाहें कर सकेंगे। सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट इत्यादि पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेस भी पूरी क्षमता से संचालित कर सकते हैं। वही प्रदेश के मुखिया ने हमें कोविड को लेकर सतर्क भी रहना है। बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन जारी रखें, जैसे मास्क लगाना, हाथ स्वच्छ रखना, मामूली लक्षण पर तत्काल जांच आदि। दूसरा टीका सभी अवश्य लगवा लें। 31 दिसंबर तक हम सभी को मिलकर मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का प्रदेशवासियो के लिये दिया संदेश ।