संवाददाता माया तिवारी की रिपोर्ट
- बुंदेलखंड में खोली जाएंगी राईस मील
- छत्तीसगढ़ गढ़ में बह रही है विकास की गंगा, दो रुपये किलो खरीद जा रहा है किसानों से गोबर
- मैं लखनऊ पहुंचा तो योगी जी ने चाय तक नही पिलाई, हमने छत्तीसगढ़ में सम्मान के साथ किया स्वागत- भुपेश बघेल
बांदा।17-11-21/ जनपद बाँदा में चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल बीते दिन मंगलवार को बाँदा पहुंचे जंहा से सीधा कालिंजर दुर्ग के लिए रवाना हो गए औऱ और भगवान नीलकंठ के दर्शन कर वापस बाँदा आ गए और पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव 2022 की रणनीति तैयार की वंही बाँदा में रात्रि विश्राम कर आज दिन बुद्धवार को सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ वार्ता की जंहा उन्होंने भाजपा को कई मुद्दों में घेरा उन्होंने कहा योगी सरकार में किसानों के बारे में नही सोंचा जाता यह संघी विचारधारा के लोग हैं जिस सरकार में किसानों के लिए खाद की व्यवस्था करने की क्षमता नही है। साढ़े चार सालों में अन्ना पशुओं की व्यवस्था नही कर पाए किसानों की फसलें हर साल पशु चट कर जाते हैं। उन्होंने कहा हमने छत्तीसगढ़ में सपथ लेते ही 9 हजार करोड़ रुपये का किसान ऋण माफ किया और 2 रुपये किलो गोबर खरीद रहे हैं जिससे अन्ना अपने आप ही व्यवस्थित हो गए बुंदेलखंड के किसानों की पानी की समस्या भाजपा सरकार दूर नही कर पाई है और न ही एक भी राईस मिल चालू कर पाई है। वंही उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने किसानों के उत्थान की सपथ ली है सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और किसानों को उचाईयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे वंही उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उनके लखनऊ पंहुचने पर उन्हें चाय तक के लिए नही पूछा जबकि योगी आदित्यनाथ जब भी छत्तीसगढ़ आए हैं तब तब उनका सम्मान के साथ स्वागत किया गया है इसके बाद वो पटेल समाज द्वारा आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए निकल गये।