कसटर दतिया द्वारा चलाए जा रहे शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाय जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन राठौर के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय दतिया श्री सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में निरीक्षक भूमिका दुबे थाना प्रभारी सिविल लाइन दतिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हमीरपुर कंजर डेरा पर अवैध शराब बन रही है बाद मय फोर्स के हमीरपुर कंजर डेरा पर छापा मारा तो वहां से कुछ लोग पुलिस को देख कर भाग गए जो कच्ची शराब बना रहे थे मौके पर कई जगह कच्ची शराब बन रही थी और करीब 5000 लीटर लहान कीमत करीब ढाई लाख रुपए का था जिसे चेक किया और देखा तो वह सड़ा हुआ एवं बुलबुले उठता पाया गया लहान कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार हालत में था जिसे मौके पर गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया एवं मौके पर 3 ड्रम रखे थे जिन्हें खोल कर चेक किए तो उसमें देसी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 500 लीटर कीमती करीबन ₹50000 की पाई गई शराब बनाने के उपकरण मौके पर जेसीबी से नष्ट कराए गए
उक्त कार्रवाई निरीक्षक भूमिका दुबे थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक आर एल भारती थाना कोतवाली उप निरीक्षक सारस आर 607 हेमंत प्रजापति आर 643 कमलदीप राय आर 215 भूपेंद्र सिंह और 626 विवेक शर्मा एवं थाना चिरूला के बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही l