दतिया : सिविल लाइन दतिया पुलिस ने हमीरपुर कंजर डेरा पर मारा छापा मौके से 500 लीटर कच्ची देसी शराब जप्त की गई एवं 5000 लीटर लहान नष्ट किया गया।

Spread the love

कसटर दतिया द्वारा चलाए जा रहे शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाय जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन राठौर के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय दतिया श्री सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में निरीक्षक भूमिका दुबे थाना प्रभारी सिविल लाइन दतिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हमीरपुर कंजर डेरा पर अवैध शराब बन रही है बाद मय फोर्स के हमीरपुर कंजर डेरा पर छापा मारा तो वहां से कुछ लोग पुलिस को देख कर भाग गए जो कच्ची शराब बना रहे थे मौके पर कई जगह कच्ची शराब बन रही थी और करीब 5000 लीटर लहान कीमत करीब ढाई लाख रुपए का था जिसे चेक किया और देखा तो वह सड़ा हुआ एवं बुलबुले उठता पाया गया लहान कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार हालत में था जिसे मौके पर गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया एवं मौके पर 3 ड्रम रखे थे जिन्हें खोल कर चेक किए तो उसमें देसी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 500 लीटर कीमती करीबन ₹50000 की पाई गई शराब बनाने के उपकरण मौके पर जेसीबी से नष्ट कराए गए

उक्त कार्रवाई निरीक्षक भूमिका दुबे थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक आर एल भारती थाना कोतवाली उप निरीक्षक सारस आर 607 हेमंत प्रजापति आर 643 कमलदीप राय आर 215 भूपेंद्र सिंह और 626 विवेक शर्मा एवं थाना चिरूला के बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!