भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है, अब कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर हाई कोर्ट जाने की बात कह दी है, ऐसे में माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में और देरी हो सकती है। वहीं भाजपा कांग्रेस पर चुनाव में देरी करने का आरोप लगा रही है।
कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि 2014 के आरक्षण के हिसाब से चुनाव कराना असंवैधानिक है। कांग्रेस ने अपने दावे के पक्ष में पंचायत एक्ट का हवाला दिया है।