संवाददाता बबलू राव की रिपोर्ट
महाराजगंज /नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार के पास स्थित ग्राम सभा सेमरहवां टोला बर्तानी में एक चीता एक मासूम बच्चे को जंगल मे उठाकर ले जाने के बाद उसे मार डाला है खबरों के मुताबिक गुरुवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार के सटे ग्राम सेमराहवा जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा चिता एक मासूम बच्चे को उठा ले गया जंगल के पास ले जाकर उसे काटकर खाया और छोड़ दिया जैसे ही गांव वालों को खबर मिला की गांव से एक बच्चे को चिता ने उठा ले गया हमले से बच्चा जख़्मी हैं आसपास के तमाम गांव वाले बड़ी संख्या में लाठी-डंडे से लैस होकर चीता को भगाते रहे और उनकी चीख-पुकार के कारण सेमराहवा गांव से थोड़ी दूर पर जाकर चीता ने बच्चे को छोड़ कर भाग गया गांव के लोग नजदीक जाकर देखे तो नन्हा सा बच्चा मरा हुवा था पूरा गांव में दहशत फैला हुआ था लड़के के घरवालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल