मुरैना। पुराने पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना बागचीनी के व्दारा अवैध शराब ओ.पी. के 06 ड्रम एवं 03 केन के साथ चार पहिया वाहन बिटारा ब्रेजा के साथ कुल कीमत 12,76,500/- रूपये तीन आरोपीगण को किया गिरफ्तार।
उक्त कार्यवाही में टी.आई. प्रवीण त्रिपाठी थाना प्रभारी थाना बागचीनी .टी.आई. विनय यादव थाना प्रभारी सिविल लाईन मुरैना उनि.सचिन पटेल,(सायबर सैल प्रभारी) सूबेदार अखिल सिंह एडी टीम प्रभारी उनि. रामकुमार गौतम आर.दिलीप आर.सतीश आर. सतेन्द्र सिहं आर.अराफत खान आर. सतेन्द्र. आर.कपिल अजीत आर.मनीष कोरकू आर.संतोष बाथम आर. धर्मेन्द्र आर. सोहन आर.रवि पटेल आर.आर.सर्वजीत सिंह की अहम भूमिका रही है ।