आगरा।आगरा के रहने वाले 88 साल के गणेश शंकर लाल ने अपनी प्रॉपर्टी डीएम आगरा के नाम कर दी है. प्रॉपर्टी की कीमत दो करोड़ रुपये. जानें क्या है वजह….
कलक्ट्रेट पहुंचे वसीयत देने
आगरा के रहने वाले 88 साल के एक बुजुर्ग गणेश शंकर लाल पांडे ने अपनी दो करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी डीएम आगरा के नाम कर दी. गुरुवार को जब वह वसीयत लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे और वहां उन्होंने अपनी दो करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी डीएम के नाम करने के कागज अधिकारियों को दिखाए तो सभी को होश उड़ गए. उन्होंने वसीयत की कॉपी आगरा सिटी मजिस्ट्रेट को भी सुपुर्द कर दी है.
पीपल मंडी में है निवास
सिटी मजिस्ट्रेट ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि बुजुर्ग का नाम 88 वर्षीय गणेश शंकर पांडे है जो कि निरालाबाद पीपी मंडी के रहने वाले हैं. वसीयत के अनुसार चार सगे भाइयों गणेश शंकर पांडे, नरेश शंकर पांडे, रघुनाथ शंकर पांडे और अजय कुमार पांडे ने यहां एक हजार गज जमीन 30 मार्च 1983 को मिलकर खरीदी थी. इस जमीन की रजिस्ट्री 28 अप्रैल 1983 को हुई थी. इस जमीन का सभी भाइयों ने मौखिक रूप से बंटवारा भी कर लिया.
डीएम के नाम की वसीयत
बुजुर्ग गणेश शंकर पांडे ने अपने हिस्से की प्रॉपर्टी उीएम आगरा के नाम 4 अगस्त 2018 को कर दी. बुजुर्ग गणेश शंकर पांडे ने इसके पीछे की वजह अपने बेटों द्वारा प्रताड़ित किया जाना बताया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें परिवार ने घर से निकाल दिया था. अभी वह अपने भाई रघुनाथ और अजय शंकर के यहां रह रहे थे. दोनों बेटे और परिवार को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे उन्हें प्रताड़ित करते रहे. ऐसे में उनहोंने अपने हिस्से की जमीन की वसीयत डीएम आगरा के नाम की है. सर्किल रेट के हिसाब से इस जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये बताई गई है.