संवाददाता बबलू राव की रिपोर्ट
महराजगंज। नौतनवां सोनौली कोतवाली क्षेत्र के इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित पुलिस चौकी भगवानपुर क्षेत्र के तमाम शिक्षण संस्थानों पर यातायात माह अभियान के तहत पुलिस द्वारा उसके नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को ग्राम पंचायत बड़हरा चौराहे पर स्थित पं मुक्ति नाथ बालिका इंटर कालेज में यातायात नियमों के बारे में बताया गया लोगों को जागरूक करते हुए चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। और क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों पर यह कार्यक्रम लगातार चलाया जाएगा इस दौरान चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक क्षेत्रिय पुरोहित पं माधवाचार्य सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी प्रधानाचार्य गजेन्द्र नाथ शुक्ल एडवोकेट रविन्द्र नाथ त्रिपाठी हेड कांस्टेबल अशोक कुमार कांस्टेबल प्रतीक कुमार इस्तिखार अंसारी सहित विद्यालय के तमाम बच्चे व अन्य लोग मौजूद रहे।