नरवर थाना क्षेत्र में गत रात्रि में करीब 8:00 बजे पुलिस थाने से लगभग 200 कदम की दूरी पर मगरोनी रोड पर मगरोनी से नरवर की ओर आ रही मोटरसाइकिल में मगरोनी की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और उक्त ट्रक दोनों मोटरसाइकिल चालकों को दुर्घटना कारीत करके तेज गति से लापता हो गया उक्त घटना में नरवर पुलिस ने पूरी तरह से लापरवाही का परिचय देते हुए घटना की सूचना तुरंत होने के बाद भी 12 चक्का पीले त्रिपाल वाले अज्ञात ट्रक का पता नहीं पाड़ पाई उक्त दुर्घटना में लल्लू सिंह एवं कोक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नरवर चिकित्सालय से शिवपुरी भेजा गया जिसमें से लल्लू सिंह पुत्र हरिराम कुशवाहा निवासी अमोल पटा की मौत हो गई एवं दूसरा घायल कोक सिंह जिला चिकित्सालय में इलाजरत है नरवर क्षेत्र में घटनास्थल के आगे एवं पीछे कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं एवं संबंधित अज्ञात ट्रक नरवर एवं मगरोनी क्षेत्र में कृषि उपज मंडी अथवा किसी भी व्यापारी के गोदाम पर पहुंचा होगा लेकिन पुलिस नरवर एवं मगरोनी द्वारा घटना के तुरंत बाद उक्त अज्ञात ट्रक की कोई छानबीन नहीं की है जिससे दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिवार के लोग अन्याय का शिकार बने हुए हैं।