ग्वालियर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एएस भल्ला को देहली पब्लिक स्कूल सोसायटी के फंड में गड़बड़ी के एक मामले में नई दिल्ली साकेत कोर्ट से जमानत आवेदन खारिज होने के बाद गिरफ्तार किया गया है, जहां से डॉक्टर भल्ला को तिहाड़ जेल भेजा गया है।
डॉ. भल्ला शहर के जाने-माने ENT विशेषज्ञ हैं और वह अल्प संख्यक आयोग के सदस्य तक रह चुके हैं। राजीव गांधी एजुकेशनल सोसाइटी, देहली पब्लिक स्कूल ग्वालियर की मूल संस्था है। इस सोसायटी द्वारा डॉ. एएस भल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का आपराधिक मामला नई दिल्ली के लाजपत नगर थाने में 05 अप्रैल 2019 को दर्ज कराया गया था। डॉ. भल्ला को सोसाइटी के हितों के खिलाफ उनके अवैध कार्यों के कारण 4 नवंबर 2019 को सोसायटी से भी हटा दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने गहन जांच के बाद डॉ. भल्ला को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, साकेत जिला न्यायालय, नई दिल्ली बुलाया था। यहां डॉ. भल्ला ने जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन अपराध की गंभीरता को देखते हुए जज ने उनके जमानत के आवेदन को खारिज कर दिया। जिसके बाद लाजपत नगर थाना पुलिस ने डॉ. एएस भल्ला को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है।