संवाददाता बबलू राव की रिपोर्ट
महाराजगंज: दबंग व्यक्ति ने गरीब महिला कि झोपड़ी जलाया पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग । बताया जा रहा है कि फरेंदा थाना क्षेत्र के बाजारडीह टोला धुसिया निवासी सुमित्रा देवी पत्नी लाले प्रजापति ने मुकामी पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाई है कि 25 नवंबर को गांव के ही विक्की सिंह पुत्र अपरवल सिंह ने कहाँ कि चलों आलू की बुवाई करा दो हम प्राथिर्नी नहीं गई उसी बात को लेकर उस व्यक्ति ने मुझे भद्दी- भद्दी गाली देने लगा और कहा कि नहीं चलोंगी तो तुम्हारे घर में आग लगा दूंगा और तुम्हारी कुम्हार गीरी सब निकाल दूगां उक्त बातें कहते हुए चला गया वही व्यक्ति 26 नवम्बर 2021 को आया और गालियाँ देने लगा उसी समय 3:30 बजे दिन में झोपड़ी को माचिस से आग लगा दी जिससे मेरे उक्त झोपड़ी व रखा समान जलकर राख हो गई जिससे हम प्राथिर्नी सपरिवार भूखमरी के कगार पर पहुँच गये हैं। उक्त प्रकरण में पुलिसिया कारवाई की मांग किया है।इस संबंध में फरेन्दा कोतवाल श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।