महाराजगंज परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महदेईया मन्दिर में कुछ दिन पहले साधु रामरतन व साध्वी कलावती के दोहरे हत्याकांड का आखिर कार पर्दाफाश हो ही गया।
बतांदें की 18 नवम्बर को हुए इस डबल मर्डर की पहेली सुलझाने के लिए पुलिस की पाँच टीमें काम कर रही थीं हत्याकांड का पर्दा फाश न होने के कारण पुलिस भी जनता के निशाने पर थी पुलिस ने इस मर्डर केस का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरिफ्तार किया है दो आभियुक्त संतोष विश्कर्मा व रोहित विश्कर्मा मुख्य रूप से चोर हैं जो मन्दिर में चोरी करने के लिए गये थे घण्टी चोरी करते समय पुजारी एवं साध्वी द्वारा शोर मचाने पर इन्होंने दोनों की हत्या कर दी दोनों अभियुक्त मिट्ठू कौशल को मन्दिर से चुराई गयी घँटी बेची थी।
मिली जानकारी के अनुसार सर्विलांस सेल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से पुलिस मुखबिर की खास सुचना पर घटना में शामिल अभियुक्तों में संतोष विश्कर्मा पुत्र जगरनाथ विश्कर्मा रोहित विश्कर्मा पुत्र उमाशंकर विश्कर्मा व मिट्ठू कौशल पुत्र केशरी प्रसाद तीनो आभियुक्त जनपद महराजगंज के क्रमश बरगदही थाना फरेंदा व नौतनवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनो लोगों को गिरिफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।