सीमा ससस्त्र के 66 वीं वाहिनी SSB ने 14 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का किया शुभारंभ।

Spread the love

महाराजगंज। जनपद महाराजगंज नौतनवा तहसील क्षेत्र हरदी डाली में आज दिनांक 03/12/2021 को 66 वी वाहिनी S.S.B के निरीक्षण सामान्य विपिन शर्मा एवं ग्राम प्रधान श्री गोपाल नारायन चौधरी की अगुवाई में स्वच्छता पखवाड़ा का रैली निकालें प्राथमिक विद्यालय हरदी डाली से होते हुए राजेश जायसवाल के घर से चौराहे तक निकाला गया मौके पर वहां S.S.B के जवान सुधीर सिंह मदनलाल विनोद गौड़ सर्वेश कुमार राजेश सिंह परशुराम प्रसाद एवं दिनेश पासवान धर्मवीर श्यामकरन चंद्रशेखर यादव राकेश पासवान राजकुमार गौड़ एवं स्कूल के बच्चे एवं अध्यापक के द्वारा स्वच्छता प्रचार प्रसार कर लोगों को किया जागरूक इसको ध्यान देते हुए ग्राम प्रधान गोपाल चौधरी ने कहां ग्राम पंचायत के लोग स्वच्छता और सफाई पर ध्यान दें

प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां साफ सफाई पर ध्यान देते हुए बाघ खुशहाली के साथ रैली निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!