ग्वालियर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में सीएसपी इंदरगंज श्री नागेंद्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए दिनांक 03/12/2021 को थाना प्रभारी कंपू निरीक्षक श्री राम नरेश यादव को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि नेहरू पार्क के पास दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी के मोबाइलो को औने पौने दामों में बेचने की बात कर रहे हैं थाना कंपू पुलिस की एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर भेजी गई मुखबिर के बताए स्थान पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखे पुलिस टीम को देखकर दोनों संदिग्धों द्वारा भागने की कोशिश की गई। जिनको हम राहीयो की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, पकड़े गए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर एक आरोपी के पास से 07 मोबाइल तथा दूसरे संदिग्ध से 3 मोबाइल कुल 10 चोरी के मोबाइल सैमसंग,ऑनर ,रियलमी, रेडमी ओप्पो, एप्पल कंपनियों के मिले संदिग्धों से मोबाइलों के बिल के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने समस्त मोबाइल चोरी के होना बताया मोबाइल चोरी के होने के कारण आरोपी गणों को मोबाइल चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना कंपू में अपराध क्रमांक 649/21 धारा 411,413 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा जप्त मोबाइलों में थाना कंपू के अपराध क्रमांक 569/19 धारा 380 ता. हि. मैं चोरी गए ओप्पो कंपनी का मोबाइल भी शामिल है।
बरामद मशरूका- दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 02 लाख़ 50 हजार रुपए की कीमत के 10 चोरी के मोबाइल बरामद किये गये।