- लगभग 1000 लीटर गुण लहान मौके पर किया नष्ट।
ग्वालियर दिनांक 04-12-21- पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री अभिनव बारंगे के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए दिनांक 03.12.2021 को थाना प्रभारी उनि. श्री शैलेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में थाना प्रभारी करहिया सउनि. राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा मय थाना करहिया, बेलगढा व चीनोर के पुलिस बल के मुखबिर के बताए स्थान चमेली का चक दुबही में दबिश देकर 1000 लीटर गुड लहान कीमत करीब 10000/-रुपए का हौद से भरा हुआ नष्ट किया तथा पुलिस टीम द्वारा ग्राम लालडाड़ा कंजरो के डेरो पर दबिश देकर कंजरो के डेरो के पास सरकारी नाले में दो प्लास्टिक की कटिंग में कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की देशी कच्ची अवैध शराब कीमत करीबन 8000/-रुपए की भरी हुई मिली, जिसको विधिवत समक्ष पंचांन जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 184/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मसूरका :- 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब तथा 1000 लीटर गुड लहान कीमत करीबन 10000/- रुपए का नष्ट किया गया।