ग्वालियर दिनांक 07 दिसम्बर 2021 – निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल ने लगातार बिना सूचना के अवकाश पर रहने एवं सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन न करने पर क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 13 श्री कार्तिक पटेल को निलंबित करने के आदेश जारी किए।
निगमायुक्त श्री कन्याल द्वारा जारी आदेशानुसार शासन आदेशों के अनुपालन में नगर निगम ग्वालियर सीमांतर्गत अवैध रूप से निर्मित भवन एवं बिना अनुज्ञा के निर्मित भवनों के प्रशमन की कार्यवाही के संबंध में प्रतिदिवस वीडियों कॉन्फें्रस के माध्यम से समीक्षा की जा रही है। जिसमें दिनांक 6 एवं 7 दिसम्बर 2021 को श्री पटेल अनुपस्थित रहे। उपरोक्त कृत्य के लिए श्री कार्तिक पटेल उपयंत्री को म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 09 अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलबिंत किया जाता है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय जनकल्याण कार्यालय रहेगा एवं नियमानुसार निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता रहेगी।
श्री कार्तिक पटेल के निलंबन के परिणामस्वरूप क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक, क्षेत्र क्रमाक 13 का दायित्व आगामी अन्य व्यवस्था होने तक श्री आशीष राजपूत उपयंत्री एवं वार्ड क्रं. 58 के एसबीएम वार्ड मॉनीटर का कार्य श्री अनिल श्रीवास्तव, एजेडओ अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ संपादित करेगें।