ग्वालियर 12 दिसम्बर 2021/ ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने रविवार को सिविल अस्पताल हजीरा में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा जहां भी गंदगी दिखी स्वयं श्रमदान कर सफाई की। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है तथा अपने आसपास की साफ-सफाई हमें स्वयं करनी चाहिए, साथ ही दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वच्छता के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। जहां भी उन्हें गंदगी दिखाई देती है वह स्वयं ही सफाई में लग जाते हैं। इसके साथ ही दूसरों को भी हमेशा स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हैं। रविवार को ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था प्रथम दृष्टया हमेशा से बेहतर दिखी तो ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने स्वच्छता व्यवस्था के लिए कार्यरत कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया तथा अस्पताल के भ्रमण के दौरान जहां भी गंदगी दिखी स्वयं ही उन्होंने श्रमदान कर सफाई व्यवस्था संभाली। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने भी श्रमदान कर अस्पताल में सफाई की।