ग्वालियर 12 दिसम्बर 2021/ प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 13 दिसम्बर को एक दर्जन अराजपत्रित एवं 48 आरक्षक आवास गृह का लोकार्पण करेंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्र के मुख्य आतिथ्य में इस दिन सायंकाल 4 बजे कम्पू स्थित पुलिस रेडियो जोन परिसर में इन आवास गृहों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होगा। इन आवास गृहों का निर्माण मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत किया गया है। पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा ये आवास बनाए गए हैं।
पुलिस कर्मचारियों के इन आवास गृहों के लोकार्पण कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर तथा क्षेत्रीय विधायक श्री प्रवीण पाठक को बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है।