ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रति रविवार चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आज निगम के अमले द्वारा फूल बाग स्थित बोट क्लब पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान कर सफाई कराई गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम के अमले द्वारा प्रत्येक रविवार को एक विशेष स्थल को चिन्हित कर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाता है जिसके तहत इस बार वोट क्लब पर निगम अमले द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री किशोर करने वालों ने वोट क्लब को और अधिक सुंदर बनाने के लिए इस पर आवश्यक कार्य करने तथा विशेष स्वच्छ व सौंदर्यीकरण करने के निर्देश नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव को दिए।
निगमायुक्त श्री कन्याल ने जलविहार के पीछे स्थित 1 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके साथ ही क्षेत्र को व्यवस्थित व सुंदर बनाने के लिए नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव को निर्देश दिए। इसके साथ ही बेजाताल के सामने बने आई सी एच का भी अवलोकन किया इस क्षेत्र को व्यवस्थित एवं पर्यटकों के लिए पुलाव बनाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।