ग्वालियर : निरंतर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही भी निगम के अमले द्वारा निरंतर की जा रही है।

Spread the love

ग्वालियर दिनांक 14 दिसम्बर 2021- शहर की हर गली, मोहल्ला, कॉलोनी व बाजार स्वच्छ बनाने के उददेश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा जनसहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा आमनागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी के साथ ही समझाने पर भी निरंतर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही भी निगम के अमले द्वारा निरंतर की जा रही है।
वार्ड 53 में निगम अमले द्वारा वार्ड मॉनीटर श्री सतेन्द्र सिंह सोलंकी के निर्देशन में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी, स्वच्छता निरीक्षक श्री रामचंद्र धौलपुरिया, डब्ल्यूएचओ श्री हरप्रसाद ने मदाखलत अमले के साथ वार्ड में प्रमुख स्थानों पर भ्रमण किया तथा दुकानदारों से अपनी दुकान के बाहर दो-दो डस्टबीन रखने की समझाइश दी। इसके साथ ही बार बार समझाने पर भी गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जिसमें विभिन्न स्थानों पर जुर्माना कर 4250 रुपए की रसीदें काटी गई।
वहीं वार्ड 33 में वार्ड मॉनिटर श्री महेंद्र शर्मा के निर्देशन में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री पवन धवल, डब्ल्यूएचओ रवि ने भ्रमण कर दुकानदारों को गंदगी न फैलाने की समझाइश दी गई तथा विभिन्न स्ािानों पर गंदगी फैलाने पर 2000 रुपए का चालान किया गया। वार्ड 54 में वार्ड मॉनीटर श्री राकेश सिंह कुशवाह के निर्देशन में गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए 1600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही अन्य वार्डों में भी निरंतर गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!