- चारों वेदों का सार है गीता – भारद्वाज
ग्वालियर 14 दिसंबर/ अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता फरीदा अग्रवाल ने प्रेस को बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने आज श्रीमद् भागवत गीता के 5158 वी जयंती के अवसर पर चामुंडा धाम कोटेश्वर पर भगवान श्री कृष्ण जी का जलाभिषेक एवं प्याऊ का भूमि पूजन किया मुख्य जजमान श्रीमती ज्योति कैलाश चंद जैन थे।
मुख्य अतिथि आसन से डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने कहा की सनातन धर्म के महान ग्रंथों में चारों वेदों का सार श्रीमद्भागवत गीता में है गीता के 18 अध्याय से आत्मसात करने से दुखों का कष्टों का आसानी से हल निकलता है और भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए मार्ग पर चलकर आसानी से सारे दुखों को दूर किया जा सकता है।
इस अवसर पर हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी हिंदू महासभा के वरिष्ठ नेता रामकिशन राठौर सुरेंद्र राठौर देवेंद्र सिंह घनश्याम राठौर श्रीमती गिरिजा राठौड़ श्रीमती ज्योति जैन श्रीमती राधा,,श्रीमती सुषमा देवी सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।