फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर क्राइम टीम ने किया पर्दाफाश,तीन सदस्यों को मौके से किया गिरफ्तार।

Spread the love
  • गिरोह के तीन सदस्यों को मौके से किया गिरफ्तार फर्जी सिम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड किए जप्त।

ग्वालियर दिनांक 15:12 2021 आज दिनांक 15 1221 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी। सैनिक कॉलोनी बंसी राम मार्केट फ्लैट नंबर 1-ए में ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित कार्य हो रहे हैं, उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा ग्वालियर श्री राजेश दंडोतिया साइबर क्राइम सेल को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच श्री दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु मय साइबर क्राइम टीम सहित उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा को रवाना किया गया। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर टीम के एक सदस्य को आवेदक बनाकर बंसी राम मार्केट फ्लैट नंबर 1-ए में जॉब चाहने हेतु भेजा गया। उक्त सदस्य द्वारा बताया गया कि उक्त फ्लैट में तीन व्यक्ति हैं, जिनसे मैंने जॉब के संबंध में बात की तो उनके द्वारा बताया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा जॉब लगवाने का आश्वासन दिया गया। उनको मेरे द्वारा बताया गया कि मेरे पास पैन कार्ड आधार कार्ड आदि दस्तावेज नहीं है। तब उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि आपका फर्जी पैन कार्ड को आधार कार्ड हम बना देंगे इसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा ।तस्दीक उपरांत फ्लैट नंबर 1-ए बंसी राम मार्केट में साइबर क्राइम टीम द्वारा दबिश दी गई। जहां कमरे में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, जिसमें से एक व्यक्ति लैपटॉप पर कार्य कर रहा था, वह अन्य दो व्यक्ति मोबाइल पर कार्य कर रहे थे, काफी सारे आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल फोन सिम कार्ड चेक बुक ले रखे हुए थे। उक्त दस्तावेजों के संबंध में तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड बना कर फर्जी कंपनी व फर्जी खाते एवं फर्जी सिम के माध्यम से जनता के साथ कई तरीकों से ऑनलाइन ठगी का कार्य किया जाता है।तीन संदिग्ध उनमें से एक के द्वारा बताया गया कि मैं ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने का कार्य करता हूं। दूसरे संदिग्ध द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा उक्त तैयार किए गए आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से फर्जी सिम खरीदने का कार्य किया जाता है। तीसरे संदिग्ध ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जरूरतमंद लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करते हैं, मैं व्हाट्सएप पर फर्जी कंपनी की महिला कर्मचारी बनकर लोगों को प्ले बॉय बनाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी का काम करता हूं, तथा हम सभी फर्जी पैन कार्ड आधार कार्ड से बैंक में खाता खोलकर लोन लेकर बैंक से भी ठगी करते हैं। आरोपियों से पूछताछ उपरांत उन्होंने उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर में धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बरामद मसरुका :- उक्त तीनों आरोपियों के पास से 30 सिम कार्ड, 56 एटीएम कार्ड, 50 आधार कार्ड, 25 पैन कार्ड, दीपक ट्रेडर्स के रजिस्ट्रेशन की प्रिंट प्रति, दीपक ट्रेडर्स के नाम की मोहर, एक इंक पेड, एक दिनांक वाली मोहर, 10 कीपैड मोबाइल, 4 एंड्राइड मोबाइल, एक एप्पल कंपनी का लैपटॉप, मय सिम कार्ड जप्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!