ग्वालियर। उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा लक्ष्मीगंज गैस/विधुत शवदाह गृह पर दो गैस प्लांट चालू कर दिया गए हैं जिसमें एक अवंतिका गैस कंपनी ने निःशुल्क ३८ लाख रुपए का निगम को दानकर गैस भी अवंतिका ने सप्लाई लाइन जोड़कर सप्लाई भी आज से चालू करके ट्राइल ली गई अब कल प्रातः से ,दिनांक 16 दिसंबर तारीख से प्राता 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक लक्ष्मी गंज शमशानघाट पर निशुल्क गैस/विद्युत शवदाह गृह चालू रहेंगे तथा शमशानघाट पर नवीन कार्यालय में निशुल्क पर्ची दी जावेगी।पर्ची के साथ दस्तावेज मृत्यु प्रमाण हेतु आधार ,मृत्यु का कारण,फोटो,पता आदि देने पर प्रमाण पत्र साथ दिवस में लक्ष्मीगंज श्मशान घाट नवीन कार्यालय से ही वितरण किया जावेगा। नागरिकों की सुविधा/परेशानी दूर करने के लिए यह जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा का नवीन कार्यालय भी लक्ष्मी गंज गेट पर ही खोल दिया गया है। इसमें एक दिन में तीनो प्लांट पर 48 बॉडी का दाहसंस्कार किया जा सकेगा। तीसरा प्लांट विद्युत भी दो माह में चालू हो जायेगा। इससे पर्यावरण में सुधार पेड़ नहीं कटने से होगा,दाहसंस्कार में 4000 रुपए की लकड़ी कांडा गोबर का खर्चा आम जनता को बचत होगी क्योंकि यह निशुल्क गैस विद्युत दाहसंस्कार क्रिया विधिवत होगी।