ग्वालियर । आज शुक्रवार को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के अटल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना , कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ,निगम आयुक्त किशोर कन्याल, सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी द्वारा टीकाकरण कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सम्मान ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष राज दुबे महासचिव सुनील पाठक उपाध्यक्ष विनोद शर्मा विनोद शर्मा (NN) नासिर गौरी करन मिश्रा मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष हरीश चंद्रा सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक के साथी मौजूद थे कोरोना काल में चुनौतियों के साथ कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए यह सम्मान दिया ।