केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा: विकास के कार्य में कभी राजनीति को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।

Spread the love
  • भितरवार व डबरा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़कों की मांग पूरी होने पर हजारों लोगों ने जय विलास महल पहुंचकर सिंधिया का जताया आभार

भितरवार। ग्वालियर चंबल क्षेत्र ही नहीं प्रदेश के किसी भी कोने पर विकास के कार्य को गति देने के लिए कभी राजनीति को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। यह बात रविवार को जय विलास महल में डबरा और भितरवार विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित बदहाल सड़कों के निर्माण के लिए 103 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराने की जो भागीरथी विकास की परंपरा को कायम रखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पूरी कराई गई उसी तारतम्य में दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के केंद्रीय मंत्री सिंधिया का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय जन सेवा संगठन के जिला संयोजक मोहन सिंह राठौर के नेतृत्व में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनका केंद्रीय मंत्रिमंडल निरंतर भारत को स्वर्णिम भारत बनाने के प्रयासों में जुटा हुआ है, दिन रात गांव, गरीब, किसान की चिंता करने वाली केंद्रीय सरकार साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनका मंत्रिमंडल सभी लोग पूरे देश मैं विकास की गंगा बहाने के लिए तत्पर है। वहीं उन्होंने कहा कि भितरवार विधानसभा क्षेत्र की भितरवार से बाया करहिया चीनौर की लगभग 35 किलोमीटर लंबी सड़क जो कई वर्षों से अव्यवस्थित और बदहाल थी, तो वही देवरी कांक्षा से रानी घाटी बाली लगभग 12 किलोमीटर लंबी सड़क भी बदहाल थी जिस के संबंध में क्षेत्र की जनता के द्वारा निरंतर कई वर्षों से चली आ रही मांग को जब श्री राठौर ने मुझे अवगत कराया तो में सड़कों की हालत देखकर आश्चर्यचकित हो गया। इसी प्रकार डबरा विधानसभा क्षेत्र की कटारे बाबा की बगिया से शरणागत बडेरा रोड के संबंध में प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री एवं नवनियुक्त लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष इमरती देवी द्वारा बताया गया तो मैंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को कहां की कहीं और सड़क बने या ना बने लेकिन मेरे इस घर की सड़कों को पहले बनाया जाए क्योंकि मेरे परिवार के लोग इन सड़कों की बदहाली से काफी यातनाएं झेल रहे हैं। जिस पर उन्होंने तीनों सड़कों के निर्माण के लिए 103 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी। वहीं उन्होंने कहा मैं इस आभार का हकदार में नहीं इस आभार और धन्यवाद के हकदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास की इस भागीरथी रूपी गंगा में कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं नवनियुक्त लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय जन सेवा संगठन के जिला संयोजक मोहन सिंह राठौर ने श्री सिंधिया का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन करने पहुंचे हजारों लोगों के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इमरती देवी को दी बधाई

यह बात बिल्कुल सही है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से जहां मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी को लघु उद्योग विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने श्रीमती इमरती देवी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ नेतृत्व का आभार प्रकट किया। उपस्थित पदाधिकारी श्री राजेंद्र बेरिया जी, श्री भीकम सिंह जाट, श्री हरि मोहन गुर्जर, श्री जयेंद्र गुर्जर, श्री मनोज पंडा, श्री रविंद्र शर्मा, श्री सत्येंद्र धाकड़, श्री उदय भान सिंह रावत, श्री अरविंद शर्मा मंडल अध्यक्ष, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री भरत श्रीवास्तव, श्री शिव सिंह गुर्जर, श्री अनुराग शर्मा, श्री राजपाल गुर्जर, श्री प्रदीप गोयल, श्री अरुण राजावत, श्री राम प्रकाश चौरसिया, श्री सुदर्शन रावत, श्री कल्याण परिहार, श्री रमेश सेन, श्री रायपंचम सिंह जाट, श्री मुकेश भार्गव, श्री सुरेश सोनी, श्री नरेश कुशवाह, श्री अशोक कुशवाह,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!