ग्वालियर 27 दिसम्बर 2021/ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित संभाग स्तरीय मॉनीटरिंग समिति की बैठक 29 दिसम्बर को बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में दोपहर 12.30 बजे मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित होगी। बैठक में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला अभियोजन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास उपस्थित रहेंगे।