क्राइम ब्राॅच ग्वालियर ने गेस्ट हाउस की आड़ मे चल रहे सेक्स रेकेट का किया पर्दाफाश, 04 महिलाओं सहित एक पुरूष को किया गिरफ्तार।

Spread the love

 

ग्वालियर। 31.12.2021। विगत कुछ दिनों से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे. को सूचना प्राप्त हो रही थी कि ग्वालियर शहर के अंदर सेक्स रैकेट चलाये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राजेष डंडोतिया को क्राईम ब्रांच ग्वालियर से मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया। आज दिनांक 31.12.2021 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की पड़ाव थाना क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मणपुरा मौहल्ला ग्वालियर स्थित पाठक गेस्ट हाउस/लाॅज में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक अपराध एंव उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री विजय भदौरिया को क्राईम ब्रांच ग्वालियर से मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषांे के परिपालन में उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक संतोष मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाकर थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में क्राईम टीम का गठन किया जाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पड़ाव थाना क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मणपुरा मौहल्ला ग्वालियर स्थित पाठक गेस्ट हाउस/लाॅज पर भेजा गया। मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅच कर क्राईम टीम प्रभारी द्वारा अपने एक साथी को सूचना की तस्दीक करने हेतु ग्राहक बनाकर उक्त गेस्ट हाउस/लाॅज में भेजा गया। सूचना की तस्दीक होने उपरान्त क्राईम टीम द्वारा उक्त गेस्ट हाउस/लाॅज की घेरबन्दी कर गेस्ट हाउस के मैनेजर को चार महिलाओं सहित आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। क्राईम टीम द्वारा गेस्ट हाउस की तलाषी लेने पर गेस्ट हाउस के कमरांे से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया, पकड़े गये पुरूष एवं महिलाओं की तलाषी लेने पर उनके पास से पाॅच सौ रूपये नगद व काॅन्डोम के पैकेट बरामद किये गये, जिन्हें विधिवत जप्त किया गया। गेस्ट हाउस के मालिक के संबंध मे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस के मालिक द्वारा बाहर से लडकियाॅ बुलाकर अनैतिक देह व्यापार के लिये ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती थीं। पुलिस दबिस के दौरान गेस्ट हाउस का मालिक मौका देखकर दूसरे गेट से फरार हो गया। क्राइम ब्राॅच द्वारा पकडे गये उक्त सभी आरोपियों का कृत्य धारा 3,4,5 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत दण्डनीय पाया जाने पर उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार आरोपियों से उनके साथियों तथा फरार गेस्ट हाउस के मालिक के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी क्राइम ब्राॅच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक संतोष मिश्रा, कार्य. निरीक्षक वर्षा सिह, उनि. राजीव विरथरे, सउनि राजकुमार राजावत, कार्य प्र.आर. कमल कौषिक, सतेन्द्र सिह, मनोज एस0, रामबाबू, आरक्षक विद्याचरण शर्मा, गौरव पवार, देवव्रत सिह एंव म.आर. राखी वैस की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!