ग्वालियर। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्दोषों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध ग्वालियर श्री रत्नेश तोमर एवं श्री विजय भदोरिया के मार्गदर्शन में उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 05/01/2022 को थाना क्राइम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेंद्र भार्गव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच में मुरार थाना की टीम को भेजा गया। पुलिस टीम को थाना मुरार क्षेत्र अंतर्गत एम.एच. चौराहे के पास मुखबिर के बताए हुलिए का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ दिखा, जिसमें पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे धर दबोचा गया। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक सफेद रंग की पॉलिथीन मिली जिसमें 100 ग्राम स्मैक रखी हुई थी। जिसकी अनुमानित कीमत दस लाख रुपए है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस टीम द्वारा स्मैक के स्त्रोत का पता लगाया जा रहा है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना मुरार में अप. क्र.14/21धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। और आरोपी से शक्ति से पूछताछ की जा रही है।