ग्वालियर में हर साल लगने वाला व्यापार मेला इस साल कोरोना के कारण टाल दिया गया है। ग्वालियर मेले को लेकर पिछले काफी समय से कई आश्वाशन दिए जा रहे थे। इन आश्वाशनों के बाद मेला व्यापारी संघ ने मेले में दुकाने लगाने की तैयारियां चालु कर दी थीं। लेकिन अब आखिरकार प्रशासन द्वारा मेले को हाल के लिए टाल दिया गया है।
ग्वालियर व्यापार मेला पिछले 116 साल से लगातार ग्वालियर में लग रहा था। पिछले साल 2021 में मेला कोरोना के चलते सिर्फ 1 महीने ही लग पाया था और निर्धारित तारिक से 15 दिन पहले ही मेला बंद कर दिया गया था। लेकिन इस बार प्रशासन ने लोगों की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मेला ना लगाने का फैसला लिया गया है।